रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित माना कैंप में मंगलवार को विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। बता दे कि इस विकास कार्यों के भूमि पूजन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव सहित तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे। बता दे की तकरीबन ढाई करोड़ की लागत से माना कैंप में विकास कार्यों का काम होना है। आने वाले समय में नगरी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव भी होना है इसके पहले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया है। ज्ञात हो माना कैंप में भाजपा सरकार बनने के बाद लगातार क्षेत्र मैं विकास की गति तेज हो गई। मौजूद ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ विकास के नाम पर लोगों को भ्रमित किया है भाजपा विकास कार्यों में और क्षेत्र के विकास में भरोसा करती है साथ ही नगर पंचायत संजय यादव ने कहा कि क्षेत्र वासियों को इस विकास कार्यों से पेयजल की जो समस्या है वह दूर होगी साथ ही घर-घर साफ जल पहुंचाया जाएगा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि माना कैंप में विकास की गति को तेज करने सरकार की तरफ से राशि प्रदान की जा रही है साथ ही आने वाले समय में अनेको विकास कार्य क्षेत्र में किए जाएंगे एवं आने वाले समय में राजस्वग्राम जोड़ा जाएगा ताकि मानवासियो को प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ मिल सके।