Home गरियाबंद कलेक्टर अग्रवाल की पहल से पिंगला साहू को मिली अनुकंपा नियुक्ति,परिवार के...

कलेक्टर अग्रवाल की पहल से पिंगला साहू को मिली अनुकंपा नियुक्ति,परिवार के भरण पोषण का मिला सहारा

16
0
  • जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का हो रहा त्वरित निराकरण
  • कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नियुक्ति पत्र सौंपकर दी शुभकामनाएं
  • अब तक 18 लोगों को मिल चुकी है अनुकंपा नियुक्ति

गरियाबंद(विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो रहा है। इससे दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को शासकीय नौकरी का लाभ मिल रहा है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल की तत्परता एवं संवेदनशीलता से जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के लिए तेजी से कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने आज एक और अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण का निराकरण करते हुए कौंदकेरा निवासी श्रीमती पिंगला साहू को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंपा। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर श्रीमती साहू को निष्ठा एवं लगन से शासकीय सेवा करने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पिंगला साहू को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौंदकेरा में भृत्य पद पर नियुक्ति दी गई है। शासन की पहल और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति मिलने से श्रीमती साहू एवं उनके परिजनों ने खुशी जताते हुए राज्य शासन एवं जिला प्रशासन का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि जिले में पिछले तीन माह के भीतर 18 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है। कलेक्टर श्री अग्रवाल अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का प्रमुखता से संज्ञान लेकर निराकरण के निर्देश दे रहे हैं। इससे पात्र अभ्यर्थियों को राहत मिल रही है। श्रीमती साहू ने शासकीय नियुक्ति मिलने के बाद कहा कि राज्य शासन की नीति के तहत त्वरित पहल से नौकरी मिल गई है। जिससे आर्थिक समस्याओं को दूर करने एवं परिवार के पालन पोषण में सहायक होगी।
श्रीमती साहू ने बताया कि उनके पति शिक्षा विभाग अंतर्गत शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। गंभीर स्वास्थ्यगत कारणों से उनकी निधन हो गई। पति के गुजर जाने के बाद परिवार के सहारे एवं भरण-पोषण की चिंता सताने लगी थी, साथ ही भविष्य भी अंधकार नजर आने लगा था। शासन की पहल से अनुकंपा नियुक्ति मिलने से परिवार के भरण पोषण की समस्या दूर हो गई है। शासन के सहयोग से मिले अनुकंपा नियुक्ति के फलस्वरूप अब परिवार के विकास की भी चिंता दूर हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here