नया रायपुर (विश्व परिवार) | को श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में टेनिस बॉल- क्रिकेट प्रतियोगिता डीयूपीएल का आयोजन किया गया। जिसमें अभनपुर विकासखंड के 40 गांवों से विभिन्न क्रिकेट टीमों ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के सीईओ श्री चिन्मय दावड़ा और विवि महानिदेशक डॉ. चार्मी दावड़ा के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता की शुरुआत एक रोमांचक मैच पूर्व विजेता एवं उप विजेता टीम से हुई, सीजन 3 में टेकारी और झांकी की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने अपने खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैच में झांकी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार चार विकेट पर 65 रन का स्कोर खड़ा किया, जबकि टेकारी की टीम ने कड़ी मेहनत से जवाब दिया। जिसमें टेकारी की टीम ने 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को 5.1 ओवर में हासिल करने में सफल रही।
प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और बेहतर क्रिकेट कौशल का विकास कर सकें। श्री चिन्मय दावड़ा ने अपने उद्घाटन संबोधन में इस प्रकार के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि स्थानीय समुदायों को एकजुट भी करती हैं।
इस प्रतियोगिता में क्रिकेट प्रेमियों और दर्शकों की बड़ी संख्या ने आकर इस खेल के प्रति अपनी उत्साह और समर्थन का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया, ताकि क्षेत्रीय क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को और मजबूत किया जा सके। उद्घाटन मैंच के दौरान विवि के मानद निदेशक श्री तुलसीदास संघानी जी, कुलसचिव श्री कुमार श्वेताभ, विवि मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. वरुण गंजीर, अधिष्ठाता डॉ. मनीष वर्मा, विपिन श्रीवास्तव सहित दावड़ा विवि के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।