Home Blog 60 हजार श्रद्धालुओं के लिए पलक पांवड़े बिछाए प्रदेश भर से आते...

60 हजार श्रद्धालुओं के लिए पलक पांवड़े बिछाए प्रदेश भर से आते हैं श्रद्धा की मनौती मांगने लोग

30
0

छत्रपति संभाजीनगर (विश्व परिवार)। हर बार की तरह श्रीक्षेत्र कचनेरजी में वार्षिक यात्रा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं. तीन दिन पहले इसके लिए प्रशासनिक बैठक भी हो चुकी है और प्रशासन, पुलिस, विद्युत विभाग, एसटी ने भी अपना भाग निभाना मंजूर किया है. करीब 60 हजार श्रद्धालुओं के लिए कचनेर ने पलक पांवड़े बिछा रखे हैं.

छत्रपति संभाजीनगर में सोमवार को वार्षिक यात्रा महामहोत्सव के अवसर पर अर्पण ग्रुप की ओर से जारी कार्यक्रम पत्रिका को दिखाते तैयारी में जुटे पदाधिकारी.

निवास और भोजन की व्यवस्था

वार्षिक यात्रा महामहोत्सव के तीन दिनों में आने वाले भक्तों के निवास व भोजन की व्यवस्था करने की दृष्टि से तैयारी अंतिम चरण में है. इसके लिए विविध समितियां स्थापित की गई हैं. सभी समिति के पदाधिकारी अपनी-अपनी जबावदारी पूरी करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं. वार्षिक यात्रा महामहोत्सव के अवसर पर अर्पण ग्रुप द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है.

दूसरी ओर गांव-गांव से पैदल यात्राएं निकलने की तैयारी हो रही है. पालकी और पैदल यात्रा के माध्यम से भी तीन दिनों करीब 6 से 8 हजार श्रद्धालु यात्रा महोत्सव में पहुंचते हैं. कार्तिक शुदी पूर्णिमा पर वार्षिक यात्रा महामहोत्सव का आयोजन चातुर्मास के लिए आए मुनि संघ के मार्गदर्शन में होता रहा है. मंदिर समिति के महामंत्री विनोद लोहाड़े, भरत ठोले, एमआर बड़जाते, जयेश काला, नरेंद्र अजमेरा, किरण मास्ट, दिगंबर क्षीरसागर ने बताया कि वार्षिक यात्रा महामहोत्सव 14 नवंबर से 16 नवंबर के बीच होगा. मुख्य महामस्तकाभिषेक कार्तिक शुदी पूर्णिमा 15, शुक्रवार को होगा.

संगीतमय होगा

अर्पण ग्रुप, महाप्रसाद दाता के सौजन्य से खशब जैन, मुंबई के भक्ति

समारोह का आयोजन किया जा रहा है. णमोकार भक्ति मंडल की ओर से संगीतमय पंचामृत अभिषेक समारोह संपन्न होगा. जगह-जगह होगा अतिथियों का स्वागत पैदल आने वाले भक्तों के लिए विविध रास्तों व स्थान पर जैन फ्रेंड्स ग्रुप, गाड़वाट में रवि मसाले ग्रुप, सावजी फ्रेंड्स ग्रुप, आडूल जैन समाज की और आडूल धर्मशाळा, लासर मित्र मंडल, लोहाडे

परिवार परसोड़ावाला, पार्श्वनाथ ग्रुप, जैन मित्र मंडल, कलिकुंड पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर एम-2, दिगंबर जैन समाज श्रीरामपुर, दिगंबर जैन समाज कोपरगांव की ओर से स्वागत सेवा की जाएगी. अन्य लोगों की ओर से भी निजी रूप में चाय-पानी फलाहर की व्यवस्था की गई है. दिगंबर जैन समाज आडूल की ओर से आडूल मार्ग से आने वाली सभी दिंडियों के लिए चार प्रशासन के साथ ही समिति ने भी कीं तैयारियां पूरी, वार्षिक यात्रा महामहोत्सव 14 से दिवसीय भंडारे का आयोजन व निवास की व्यवस्था आडूल में की गई है.

अधिकारी भी कर रहे प्रयास

जिलाधिकारी दिलीप स्वामी के नेतृत्व में उपविभागीय अधिकारी राठौड़ के मार्गदर्शन में तहसीलदार रमेश मुनलोड, सरपंच कमलताई फतपुरे, ग्रामीण संस्था पदाधिकारी व सभी विभाग प्रमुख ने जानकारी ली है. सरपंच कचनेर व जोड़वाड़ी, ग्रामपंचायत सदस्य, ग्रामीण भी यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, पुलिस अधीक्षक

कचनेर यात्रा

ग्रामीण यात्रा की तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं. न्यासी समिति सहित समाजजन कर रहे प्रयास

समिती संयोजक प्रवीण कुमार लोहाड़े, अशोक कुमार गंगवाल, नीलेश काला, नितिन गंगवाल, संतोष पापड़ीवाल, सुरेखा पाटणी, नीता ठोले, चंदा कासलीवाल, कविता अजमेरा, सपना पापड़ीवाल, मनोजकुमार साहूजी, अनूप कुमार पाटणी, प्रकाशचंद गंगवाल, प्रेमचंद काला, योगेश गंगवाल, प्रमोद गोसावी प्रयास कर रहे हैं. समन्वय समिति, कोपी, लाइट मंडप समिति, परिवहन समिति, भंडारा समिति, अर्थ समिति, पूजन / अभिषेक समिति, स्वयंसेवक समिति (पुरुष), स्वयंसेवक समिती (महिला), सांस्कृतिक समिति, स्नानगृह व स्वच्छता समिती, प्रचार-प्रसार समिति, नरेंद्र अजमेरा पियुष कासलीवाल स्वास्थ्य समिति, त्यागीवृत्ति आदि प्रयास कर रहे हैं,

समिति वार योजना बनाई गई है. आयोजन को लेकर अध्यक्ष डीयू जैन, सुरेश कुमार कासलीवाल, संजयकुमार कासलीवाल, महेंद्र कुमार काले, सुभाषचंद बोहरा, ललित कुमार पाटणी, भरतकुमार ठोले, रवींद्र खड़कपुरकर, एमआर बड़जाते, प्रमोदकुमार कासलीवाल, फूलचंद इंगलवार, ऋषभकुमार गंगवाल, विनोद कुमार लोहाड़े, हेमंतकुमार बाकलीवाल, महेंद्रकुमार ठोले, मुकेश कुमार कासलीवाल, वार्षिक यात्रा महामहोत्सव समिति नरेंद्र अजमेरा पियुष कासलीवाल औरंगाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here