- महज 20 दिनों में मंडी परिसर को 500 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका
बलौदाबाजार(विश्व परिवार)। लोक निर्माण विभाग में लंबे समय से पदस्थ कार्यपालन अभियंता टीकम चंद वर्मा अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के बाद आज शासकीय सेवा से निवृत्त हो गये। लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में विभाग की ओर से श्री वर्मा को भावभीनी बिदाई दी गई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उनके विभिन्न स्वत्वों की स्वीकृति पत्र की प्रति भी सौंपी गई। विभाग की ओर से वर्तमान कार्यपालन अभियंता अनुज शर्मा ने उनका शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। श्री शर्मा ने कहा कार्य के प्रति वर्मा जी का ललक काबिले ए तारीफ है उनकी जितनी प्रशंसा की जाएं वह कम है। उम्र की इस दौर में वे हमेशा हंसते हुए जूझकर कार्य करते रहे है.जो हम सब के साथ ही नए अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है. उनके योगदान एवं उत्कृष्ठ कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। इसके साथ ही मुझे बताया गया कि यहां बलौदाबाजार महज 20 दिनों में नवीन मंडी परिसर को 500 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका श्री वर्मा ने अदा की थी। उक्त हॉस्पिटल दूसरी कोविड लहर के दौरान यह कोविड हॉस्पिटल से हज़ारों लोगों का जान बचायी गई थी। इसके लिए उन्हें सदैव याद किए जाएंगे।
सेवानिवृत्त श्री वर्मा ने विदाई सम्बोधन में अपनी सेवा काल के महत्वपूर्ण संस्मरण सुनाये और शासकीय सेवाकाल के सफलतापूर्ण संपन्न होने पर सभी सहयोगी अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री वर्मा ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार (16 अगस्त 2019 से 04 दिसंबर 2024) उपअभियंता, लोक निर्माण विभाग संभाग महासमुंद (22. फरवरी 1988 से 01अक्टूबर 2004) अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग संभाग धमतरी (01 अगस्त 2014 से 25 अगस्त 2017) इसके बाद 16 अगस्त 2019 से कार्यपालन अभियंता बलौदाबाजार के रुप में अपनी सेवाएं देते हुए अधिवार्षिकी आयु आज पूर्ण की। इस तरह उन्होने लगभग लोक निर्माण विभाग में 36 वर्ष की सेवा पूर्ण की हैं। इस मौके पर कार्यपालन अभियंता अनुज शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी मदन लाल नायक,प्रबोध कुमार गुप्ता,आर. के.साहू, राम कुमार बंसारे, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ, आर.एस. खोब्रागढे, संभागीय लेखाधिकारी उपअभियंता विभाकर जोशी,भरत देवांगन, श्रीमती रीना कोरी, उपअभियंता, श्रीमती असीम प्रभा पैकरा, उपअभियंता एवं समस्त उपअभियंता एवं छोटेलाल पैकरा, मानचित्रकार,बृजलाल दिवाकर, वरिष्ठ लेखा लिपिक,योगेन्द्र वर्मा,सहायक ग्रेड-02, गोविंद सिंह ठाकुर, सहायक मानचित्रकार, कमलेश कुमार साहू, सहायक ग्रेड-02 तथा समस्त ठेकेदार लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार सहित अन्य विभागों के कर्मचारी अधिकारी गण मौजूद थे।