- डीआरजी का जवान शहीद अत्याधुनिक हथियार बरामद, नक्सलियों के शव बरामद
बीजापुर (विश्व परिवार)। ज़िला बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत नक्सल विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी। अभियान के दौरान 20 मार्च 25 के सुबह 7 बजे से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार और गोला बारूद के साथ 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान शहीद हो गया। क्षेत्र में मुठभेड़ौर सर्चिग जारी है।
डीआरजी जवान शहीद, 18 नक्सलियों के शव मिले- बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि गंगालूर के एएंड्री जंगलों में जवानों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी. इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके में जवानों का साँचेंग अभियान भी चल रहा है. इस मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी का जवान शहीद हो गया. मुठभेड़ स्थल से 18 नक्सलियों के शव मिले हैं. भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैपेन है. गर्मी के दिनों में बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादी कैंपेन चलाते हैं. मार्च से शुरू होकर टौसीओसी जून तक चलता है. इस दौरान माओवादी संगठन सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश नक्सली करते हैं. नक्सलियों के टीसीओसी के दौरान बस्तर में बीते सालों में कई बड़ी नक्सली घटनाएं हुई जिनमें जवानों को काफी नुकसान हुआ. साल 2023 में नक्सलियों को नुकसान टीसीओसी के दौरान साल 2023 में 22 मुठभेड़ हुए जिसमें जवानों ने चार हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया. इस साल 150 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, 78 नक्सलियों ने सरेंडर किया ।
अबूझमाड़ में नक्सली ऑपरेशन, 4 नक्सली ढेर
नारायणपुर कांकेर नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर संयुक्त पुलिस पार्टी की रवाना किया गया था. आज सुत्रह डीआरजी/बीएसएफ को संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें सर्च ऑपरेशन के बाद जवानों ने 4 माओवादियों के शव व आटोमैटिक हथियार बरामद किए है. दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग जारी है. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि माओवादियों के सीर्ष कैडर को उपस्थिति की सूचना पर 19 मार्च को नारायणपुर जिले से उन और रखन की संयुक्त टीम को अबूझमाड़ रवाना किया गया था. इसी दौरान मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ से पहले आईईडी ब्लास्ट भी हुआ जिसकी चपेट में आकर दी जवान घायल हुए, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सर्चिग अभियान के दौरान 20 मार्च की सुबह 3 बजे माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. ब्लास्ट के कारण 1 जवान और 1 अधिकारी के आंखों में धूल व मिट्टी चली गई जिसके बाद जवानों की तकलीफ होता देख उन्हें ऑपरेशन एरिया से बाहर निकला गया और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया. उपचार के बाद दोनों की स्थिति बेहतर है. जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. इधर बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर गंगालूर थाना क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह 7 बजे से मुठभेड़ चल रही है. अब तक की जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में डीबारजी का जवान शहीद हो गया है. 18 नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद किया है।