Home भोपाल इंजिनियर मयूर जैन केबीसी में हॉट सीट पर 11 वे प्रश्न तक...

इंजिनियर मयूर जैन केबीसी में हॉट सीट पर 11 वे प्रश्न तक पहुंचे…आचार्य विशुद्ध सागर महाराज द्वारा लिखित ग्रन्थ अमिताभ बच्चन को भेट किया..

26
0

भोपाल (विश्व परिवार)। नारायण नगर मे निवास कर रहे, इंजी. मयूर जैन सौ. साक्षी जैन अमिताभ बच्चन के फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर पहुंचकर 11वें प्रश्न तक पहुंचे, प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया मयूर शुरू से ही आध्यात्मिक प्रवृति के रहे हे धर्म पत्नी साक्षी जैन के साथ पूरा परिवार जिनालय तीर्थ की वंदना के साथ हमेशा जैन संतो के सानिध्य में धर्म अध्यात्म की साधना में लीन है, विशेष बात यहां यह है कि के बी सी टीम के बुलावे पर मयूर पहले परिवार सहित मुंबई में विराजमान राष्ट्र संत आचार्य विशुद्ध सागर महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे और आचार्य श्री के कर कमलो से उनके द्वारा लिखित ग्रंथ सत्यार्थ बोध और विचार की प्रतिलिपि ग्रहण की ओर के बी सी के सेट पर अमिताभ बच्चन को भेंट की श्री बच्चन ने स्वीकार कर मस्तक पर लगते हुए अपने लिए आचार्य श्री का बड़ा आशीर्वाद बताया मयूर जैन विदिशा निवासी जयकुमार संगीता जैन के सुपुत्र तथा सतीश श्रीमती सीमा जैन, मुरवास के दामाद हे अंशुल के अनुसार विगत दिनों विश्व प्रसिद्ध टी वी कॉन्टेस्ट “कौन बनेगा करोड़पति” में अपनी प्रतिभा के बल पर भागीदारी कर सफलता हासिल की है। इस एपिसोड का प्रसारण आगामी 10 मार्च को किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here