Home बालोद गोण्डवाना भवन बालोद में संचालित कन्या छात्रावास में प्रवेश उत्सव का किया...

गोण्डवाना भवन बालोद में संचालित कन्या छात्रावास में प्रवेश उत्सव का किया आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में तानाखार के विधायक तुलेश्वर मरकाम रहे उपस्थित

46
0

बालोद(विश्व परिवार)। रानी दुर्गावती छात्रगृह परिसर पुराना गोण्डवाना भवन बालोद में गोण्डवाना समाज द्वारा संचालित कन्या छात्रावास में आज प्रवेश उत्सव का आयोजन कर समाज के छात्राओं को सम्मानित कर विधिवत प्रवेश दिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तानाखार के विधायक  तुलेश्वर मरकाम उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडवाना स्टुडेंट्स यूनियन के जिला अध्यक्ष सुनील कोरेटी ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गोण्डवाना समाज के गोंडवाना स्टुडेंट्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष मरावी, गोण्डवाना समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष एवं जनसंपर्क अधिकारी जिला बालोद चन्द्रेश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कांकेर हेमलाल मरकाम, सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद के अध्यक्ष तुकाराम कोर्राम, गोंडवाना महासभा जिला अध्यक्ष प्रेमलाल कुंजाम, गोण्डवाना स्टुडेंट्स यूनियन के महासचिव तुलेश्वरी हिचामी सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गोण्डवाना समाज जिला बालोद के द्वारा समाज के जरूरतमंद छात्राओं के लिए समाज के लोगों से राशि एकत्र कर कन्या छात्रावास की स्थापना की गई है। इस कन्या छात्रावास में छात्रावास में प्रवेश होने से वंचित एवं समाज के अन्य जरूरमंद छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। इस छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक राशि की प्रबंध समाज के लोगों के द्वारा अंशदान कर किया जाता है, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है।
मुख्य अतिथि विधायक तुलेश्वर मरकाम ने गोण्डवाना समाज की सराहना की
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक तुलेश्वर मरकाम ने समाज के छात्र-छात्राओं के हित में गोण्डवाना समाज जिला बालोद के इस पूनीत कार्य की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। मरकाम ने इस छात्रावास में अध्ययनरत सभी छात्राओं को पूरे मनोयोग से शिक्षार्जन कर अपने माता-पिता, समाज का नाम रोशन करने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुनील कोरेटी ने इस छात्रावास के स्थापना के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। विशेष अतिथि एवं गोण्डवाना स्टूडेंट्स के प्रदेश अध्यक्ष संतोष मरावी ने गोण्डवाना समाज जिला बालोद के इस पहल की भूरी-भूरी सराहना करते हुए इस कार्य को समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य बताया। गोण्डवाना अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की स्थापना के इस पूनीत कार्य के लिए गोण्डवाना समाज जिला बालोद की जितनी सराहना की जाए वह कम है। उन्होंने समाज के इस कार्य को अतुलनीय बताया ठाकुर ने शिक्षा व ज्ञानार्जन समाज के विकास के लिए ब्रह्मस्त्र बताते हुए समाज के सभी लोगों को हमारे आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षित एवं संस्कारी बनाने के लिए प्रण लेने को कहा। ठाकुर ने नशापान को समाज के विनाश की जड़ बताते हुए नवयुवकों एवं विद्यार्थियों को नशापान की कुप्रवित्ति से सदैव दूर रहने को कहा। सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष तुकाराम कोर्राम ने गोण्डवाना भवन बालोद में कन्या छात्रावास के स्थापना के उद्देश्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने समाजिकजनों एवं दान दाताओं को समाज के विद्यार्थियों के मदद हेतु हर संभव मदद उपलब्ध कराने की अपील भी की। कार्यक्रम को गोण्डवाना महासभा बालोद की अध्यक्ष पे्रमलाल कुंजाम सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज प्रमुख छात्र-छात्राएं एवं स्वजाति जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here