- प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन से करोड़ों लोगों को मिला लाभ
नई दिल्ली (विश्व परिवार)। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि मोदी सरकार ने शहरी विकास और आवास के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति की नींव रखी है, जिससे करोड़ों लोगों का अपने घर का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने गरीबों के लिए किफायती आवास की सुविधा को प्राथमिकता दी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) से करोड़ों को लाभ
मंत्री महोदय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत अब तक 1.18 करोड़ मकानों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 90.6 लाख मकानों का निर्माण पूरा कर लाभार्थियों को सौंपा जा चुका है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है, जिससे 1 करोड़ से अधिक परिवारों के 5 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए हैं।
सरकार की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति के तहत—
16 लाख से अधिक मकान अल्पसंख्यकों को प्रदान किए गए हैं।
23 लाख से अधिक मकान अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय को मिले हैं।
42 लाख से अधिक मकान अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लाभार्थियों को दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, झुग्गीवासियों के लिए ‘इन-सीटू स्लम पुनर्विकास’ (ISSR) योजना के तहत मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए, 90 लाख से अधिक मकान या तो महिलाओं के नाम पर हैं या उनके संयुक्त स्वामित्व में दिए गए हैं।
PMAY-Urban 2.0: नए लक्ष्य, नई ऊंचाइयां
शहरी गरीबों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (PMAY-U 2.0) शुरू की गई है, जिससे 1 करोड़ और शहरी परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना के तहत चार प्रमुख घटक शामिल हैं—
1. लाभार्थी आधारित निर्माण (BLC)
2. साझेदारी में किफायती आवास (AHP)
3. किफायती किराये के मकान (ARH)
4. ब्याज अनुदान योजना (ISS)
योजना की पारदर्शिता और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए PMAY का एकीकृत वेब पोर्टल विकसित किया गया है, जहां लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं और अपनी आवेदन स्थिति देख सकते हैं। अब तक 32 लाख से अधिक आवेदन इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं।
साथ ही, सभी सांसदों को PMAY डैशबोर्ड का लॉगिन एक्सेस दिया गया है, जिससे वे अपने क्षेत्रों में इस योजना की प्रगति की निगरानी कर सकते हैं।
स्वच्छ भारत मिशन पर परामर्शदात्री समिति की बैठक
तोखन साहू ने संसद भवन में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन पर परामर्शदात्री समिति की बैठक में भी भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने की।
बैठक में मंत्री महोदय ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन बन चुका है।”
उन्होंने बताया कि सरकार कचरा प्रबंधन (Waste Management), कचरे से ऊर्जा उत्पादन (Waste-to-Energy) और ‘कचरे से संपत्ति’ (Waste-to-Wealth) मॉडल को प्रोत्साहित कर रही है। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नागरिकों में स्थायी व्यवहार परिवर्तन लाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
“सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प को साकार कर रही मोदी सरकार
अंत में श्री साहू ने कहा कि “मोदी सरकार सिर्फ घर बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के संकल्प के साथ समावेशी विकास को हर स्तर पर सुनिश्चित कर रही है।”