पंच परिवर्तन विषय पर प्रबोधन एवं परिचर्चा का आयोजन
रायपुर प्रेस क्लब और पर्यावरण ऊर्जा फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब और पर्यावरण ऊर्जा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पंच परिवर्तन विषय पर प्रबोधन एवं परिचर्चा का आयोजन प्रेस क्लब सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर के धातुकर्म एवं पदार्थ अभियांत्रिकी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रणजीत प्रसाद रहे। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ. रणजीत प्रसाद ने कहा कि आज हर व्यक्ति को अपने स्वयं में परिवर्तन लाने का कार्य करना होगा। इसी के साथ परिवार और फिर समाज एवं देश में परिवर्तन संभव हो सकेगा। समता एवं समभाव के आधार पर ही पर्यावरण एवं प्रकृति के साथ भी समभाव स्थापित किया जा सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती, भारत मां एवं पृथ्वी मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन ललित कुमार सिंघानिया, संपादक पर्यावरण ऊर्जा टाइम्स ने किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर एवं आई सी ए आई रायपुर के चेयरमैन सीए धवल शाह ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह ने किया । कार्यक्रम में युगबोध अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, विजय गोयल, रमेश सिंघानिया, सीए सौरभ साहू, उत्कल सिंह सहित शहर के समाजसेवी एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।