Home भिलाई EVM में कोई गड़बड़ी होती तो मैं पाटन से चुनाव नहीं हारता...

EVM में कोई गड़बड़ी होती तो मैं पाटन से चुनाव नहीं हारता : विजय बघेल

68
0

भिलाई(विश्व परिवार)– छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। एक तरफ जहां कांग्रेस नेता EVM में गड़बड़ी और बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की बात कर रहे हैं, तो वहीं भाजपा नेता इन मुद्दों पर कांग्रेस को आड़े हाथ ले रहे हैं।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव करवाने के बयान पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पलटवार किया है। सांसद विजय बघेल ने अपने बयान में कहा कि, 2018 में ईवीएम से कांग्रेस चुनाव जीती तो मशीन ठीक, लेकिन भाजपा जीते तो मशीन खराब। अगर EVM में कोई गड़बड़ी होती तो मैं पाटन से चुनाव नहीं हारता।

सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी निशाना साधा। सांसद विजय बघेल ने कहा कि, महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए देना बड़ा मजाक है। ऐसा इसलिए क्योंकि इतना तो केंद्र सरकार का भी बजट नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here