Home धर्म श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा की कार्यकारिणी की मीटिंग संपन्न

श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा की कार्यकारिणी की मीटिंग संपन्न

184
0

(विश्व परिवार)। श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा के महामंत्री देवेंद्र छाबड़ा ने बताया की संस्था की कार्यकारिणी की मीटिंग श्री खंडेलवाल भवन फूलओली मे रविवार 4 अगस्त को संपन्न हुई।
प्रातः 11 बजे से 1बजे तक श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा की महिला प्रकोष्ठ की मीटिंग प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती शशि कासलीवाल एवं प्रांतीय महामंत्री श्रीमती रेखा बड़जात्या जी के सानिध्य मे आयोजित हुई जिसमे खंडेलवाल समाज की महिलाओं का समाज के हित मे योगदान व महिला समाज कैसे सुदृड हो एवं समाज मे व्यापत समस्याओं के विषय मे गंभीर चर्चा व भावी गतिविधियों को संचालित करने पर विचार विमर्श हुआ।
उसके पश्चात पूर्व निर्धारित समय 2 बजे से श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा का आयोजन हुआ, सर्वप्रथम स्थानीय नागपुर पंचायत की महिला सदस्यों ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया, उसके पश्चात जोन 8 रायपुर के संयोजक अरविन्द पहाड़िया ने जैन धर्म के प्रातः स्मरणीय संत शिरोमणि आचार्य द्वय 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज एवं गणाचार्य 108 श्री विरागसागर जी महाराज के समाधीस्थ होने पर संस्था की ओर से विनायजलि दी, उसके बाद समाज के वे सदस्य जिनका हमारे परिवार से विछोव हो गया उन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, संस्था के पूर्व एवं वर्तमान सभापति , महामंत्री, कोषाध्यक्ष, सह सभापति, उप सभापति, स्थानीय पंचायत के अध्यक्ष, महामंत्री, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा, महामंत्री को मंचस्थ कर स्वागत एवं विभिन्न जोन के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
गणाचार्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज के अंतिम संस्कार के समय अग्नि संस्कार के पुण्यार्जक परिवार नागपुर निवासी श्री राकेश जी पाटनी एवं पूरे पाटनी परिवार के पुण्य की अनुमोदना एवं स्वागत अभिनन्दन किया गया, समाज के 108 सदस्यों को शानदार सम्मानजनक व सारी सुविधाओं के साथ तमिलनाडु के मंदिरों की यात्रा करवाने वाले श्री पप्पू जी छाबड़ा एवं उनके पुण्यशाली साथियों का संस्था ने जोरदार स्वागत किया एवं भविष्य मे भी ऐसी ही यात्रा निकालने शुभकामनायें दी,तत्पश्चात महामंत्री श्री देवेंद्र छाबड़ा द्वारा एजेंडा के अनुसार मीटिंग के सर्वप्रथम एजेंडा भवन पर विचार हेतु सदन की राय मांगी जिसमे बड़े संख्या मे उपस्थित वरिष्ठ व बुद्धजीवी सदस्यों ने अपने विचार रखे सबके विचारों का एक ही निष्कर्ष निकला कि एक स्थानीय वरिष्ठ सदस्यों की एक कमेटी बना कर उस पर विशेष मीटिंग मे गंभीर मंथन कर संस्था के लाभ का ध्यान रखकर सर्वोत्तम निर्णय लेकर आगे की गतिविधियों का निर्धारण हो, संस्था के व्यय एवं आगामी सत्र के बजट को कोषाध्यक्ष श्री मनोज सेठी ने प्रस्तुत किया जिसे सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया, समाज मे व्याप्त गंभीर समस्या विवाह योग्य युवक युवतियों के विवाह सम्बंधित, तलाक सम्बंधित, एवं समाज मे व्याप्त कुरीतियों व बुराइयों के विषय मे गंभीर चर्चा हुई व समाज के सभी सदस्यों के पारिवारिक सहयोग से ये कार्य को हम सुलभता दें सकते है ऐसी चर्चा हुई, समाज के (भविष्य)मेघावी बच्चों के सम्मान व बच्चों के शिक्षा व छात्रवृति के विषय मे एक अच्छी व सुलभ योजना बनाकर आर्थिक रूप से कमजोर व होशियार बच्चों को सहायता देने के विषय मे चर्चा हुई।
संस्था को आर्थिक रूप से मजबूत करने के विषय मे कई योजनाओं के विषय मे सार्थक चर्चा हुई, समाज के सदस्यों को अल्पसंख्यक होने का शासकीय लाभ जितना जिस क्षेत्र मे मिल सकता है राजनीती क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले हमारे संस्था के सदस्यों को सहयोग करना चाहिए ऎसा उनसे निवेदन किया गया, संस्था के सभापति श्री मनोज पहाड़िया ने अपने वक्तव्य मे कहा कि हम देव शास्त्र गुरु व समाज के लिए जितना अपना समय, धन व सहयोग करें हमारा मानव जीवन उतना ही सफल कहलायेगा, मै अपने जीवन के 24 घंटे 365 दिन आपकी सेवा के लिए तत्पर हूं आप केवल मुझे सहयोग दें आप और हम सब समाज की भरपूर सेवा करेंगे, सभा को हमारे संस्था के प्रमुख श्री महावीरजी रांवका , श्री रजनीश जी ठोलिया, श्री प्रणय अजमेरा, श्री पंकज बोहरा, श्रीमती शशि कासलीवाल नागपुर श्री राजकुमार जी गंगवाल रायपुर श्री महावीर जी गंगवाल, श्री मनीष बड़जात्या दुर्ग एवं अन्य वरिष्ठजनों ने सम्बोधित किया अंत मे महामंत्री ने बड़ी संख्या मे आये हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं शाम के वात्सल्य मय भोजन के लिए आमंत्रित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here