Home रायपुर राज्योत्सव के दूसरे दिन अपनी प्रस्तुति देने रायपुर पहुंची मशहूर बॉलीवुड गायिका...

राज्योत्सव के दूसरे दिन अपनी प्रस्तुति देने रायपुर पहुंची मशहूर बॉलीवुड गायिका नीति मोहन

20
0

रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि आशीर्वादित है. राज्य 50 प्रतिशत वन क्षेत्र और शुद्ध जल और हवा के साथ आशीर्वादित है. भगवान राम अपने वनवास के 10 वर्ष छत्तीसगढ़ में गुजारे थे. यह बात छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के दूसरे दिन अपनी प्रस्तुति देने रायपुर पहुंची मशहूर बॉलीवुड गायिका नीति मोहन ने कही।
राज्योत्सव में अपनी प्रस्तुति देने से पहले मीडिया से चर्चा में नीति मोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ को 24 साल पूरा होने पर इतना बड़ा सेलिब्रेशन किया जा रहा है. आज स्टेट में उत्साह काफी ऊंचा और हाई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बहुत शुक्रगुजार हूँ. आज हम सभी म्यूजिकल माहौल बनाएंगे और सेलिब्रेट करेंगे।
वहीं सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी के बारे में नीति मोहन ने कहा कि ऐसा किसी के भी साथ नहीं होना चाहिए. इसका खेद है. सभी को अपना काम करने का अधिकार है. महिला कलाकारों को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी जगह बनाने में काफ़ी वक्त लगता है. इस इंडस्ट्री में अभी प्रतिभाशाली महिलाएँ आ रही हैं. सभी को खूब बधाई देती हूँ।
नीति मोहन के बारे में कुछ रोचक बातें
संगीत यात्रा: नीति मोहन की संगीत यात्रा दिल्ली से शुरू हुई, जहां स्कूल के दिनों में गायन, नृत्य, बैंड में बजाने और अभिनय में भाग लिया।
बॉलीवुड में प्रवेश: 2012 में विशाल शेखर द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से बॉलीवुड में कदम रखा।
प्रमुख गीत: उन्होंने “इश्क वाला लव” जैसे कई हिट गीत गाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here