रायपुर (विश्व परिवार)। पुलिस विभाग में लंबी सेवा के बाद दिनांक 28.02.25 को सेवानिवृत्त हुए 01 उपनिरीक्षक एवं 01 प्रधान आरक्षक को विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर.पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा, उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री निलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक श्री अनीश सारथी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा उनकी सेवा की सराहना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दिये।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में उप निरीक्षक श्री आदोराम एवं प्रधान आरक्षक श्री नेतराम सिन्हा शामिल हैं।
उपनिरीक्षक श्री आदोराम वर्ष 1984 में आरक्षक के पद पर जिला-राजनांदगांव में भर्ती होकर थाना-धमधा, अमलेश्वर, पाटन, कोतवाली, जिला-रायपुर आंरग में सेवा देते हुए दिनांक 28.02.2025 को सेवानिवृत्त हुए इस दौरान आप पूरे सेवा काल में तीन पदोन्नती प्राप्त कर 41 वर्ष का सफर तय किया जो अत्यंत सराहनीय है।
प्रधान आरक्षक श्री नेतराम सिन्हा वर्ष 1988 में आरक्षक के पद पर जिला-रायपुर में भर्ती होकर थाना-यातायात, सिविल लाईन, क्राईम बांच, अनुसंधान सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवा देते हुए दिनांक 28.02.2025 को सेवानिवृत्त हुए इस दौरान आप पूरे सेवा काल में एक पदोन्नती प्राप्त कर 37 वर्ष की सफर तय किया जो अत्यंत सराहनीय है।