आरंग(विश्व परिवार)। किसानों की समस्यायों और विभिन्न मांगों पर सीधी बातचीत के लिए भारत सरकार समय समय पर देश के किसानों से सुझाव के लिए राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करते हैं।इसी कड़ी में सोमवार को किसानों की मांगों और समस्यायों पर चर्चा परिचर्चा व सुझाव के संबंधी पूषा भवन दिल्ली में सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम भिलाई के किसान नेता पारसनाथ साहू ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया ।
श्री साहू ने बताया सेमीनार में राष्ट्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर से पहुंचे किसानों से सीधी बातचीत किया। और किसानों की मांग और समस्यायों से अवगत हुआ। वहीं किसान नेता पारसनाथ साहू ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश के किसानों की ओर से सभी फसलों के लाभकारी समर्थन मूल्य खरीदी की कानूनी गारंटी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अनिमितता,कृषि लागत एवं मूल्य आयोग को संवैधानिक दर्जा देने,देश भर में सिंचाई क्षमता बढ़ाने, खाद ,बीज की समुचित व्यवस्था के साथ नैनो यूरिया पर रोक लगाने,इंपोर्ट एक्सपोर्ट पर व्यापक सुधार करने,ट्रैक्टर आदि की खरीदी पर ट्रैक्टर की कीमत तक ही कृषि जमीन बंधक बनाने ,खुले में घूम रहे मवेशियों की समुचित व्यवस्था करने, गोवंशों का संरक्षण, कृषि कार्य में मनरेगा को जोड़ने, गांव-गांव में वेयरहाउस निर्माण , जैविक खेती पर पर्याप्त सब्सिडी देने,बेहतर से बेहतर कृषि नीति बनाने, कृषि से जुड़े सभी समितियों में किसानों की पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित करने सहित कृषि से जुड़े छोटे बड़े विभिन्न समस्याओं पर बात रखते हुए इन समस्याओं को दूर करने की मांग रखा। जिसपर राष्ट्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की समस्यायों को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया।