नवापारा राजिम(विश्व परिवार)। सुशासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित नवापारा में किया गया।इस अवसर पर प्राधिकृत अध्यक्ष छन्नुलाल साहू के द्वारा किसानों को श्रीफल एवं फूल माला भेट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में नवापारा के कृषक हरिशंकर साहू, मंसाराम,ईश्वरी,मिलउ,सीताराम,दुखू निषाद,नारायण,विश्वनाथ,संतोष, हेमलाल,पुराणिक,कुंजीलाल,श्रीमती गिरजाबाई,श्रीमती ओमबाई, ग्राम छाटा से दशरथ साहू,शंकर साहू,देव कुमार साहू,डोमार साहू,तर्री से सतीश वर्मा,कृष्ण कुमार वर्मा,पारागांव कोलियरी से हेमलाल चक्रधारी, आसाराम पटेल,राम अवतार देवांगन, रामनाथ सोनकर,किरण सोनकर,तीरथ चक्रधारी,शंकर देवांगन के अलावा समिति प्रबंधक नूतन साहू कर्मचारी गण शालू साहू,शंकर निषाद, तिलक साहू,सोहन निषाद सहित गोबरा नवापारा,छांटा,तर्री,पारागांव कोलियरी के अनेक किसानगण उपस्थित थे।