Home BUSINESS FASTag कहीं न हो जाए ब्लैकलिस्ट, 29 फरवरी से पहले तुरंत निपटाए...

FASTag कहीं न हो जाए ब्लैकलिस्ट, 29 फरवरी से पहले तुरंत निपटाए ये काम

62
0

(विश्व परिवार)-नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (NHAI)की ओर से फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी निर्धारित की गई है। अगर आप इस तारीख तक अपने फास्टैग की केवाईसी नहीं पूरी करेंगे तो आपके फास्टैग को नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया द्वारा डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।  NHAI की ओर से ये कदम एक वाहन एक फास्टैग के तहत उठाया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि एक गाड़ी के पास एक से ज्यादा फास्टैग न हो।

Fastag KYC को कैसे करें अपडेट 

  1. फास्टैग की केवाईसी को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी (IHML) की वेबसाइट पर जाना होगा। आप सीधे Fastag
    के  लिंक पर जा सकते हैं।
  2. अब आपको फास्टैग में पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा।
  3. इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  4. यहां लेफ्ट में माय प्रोफाइल सेक्श दिया गया होगा। यहां आप अपनी केवाइसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा पंजीकरण के दौरान दी गई सभी जानकारी यहां उपलब्ध होगी।
  5. केवाईसी करने के लिए आपको प्रोफाइल सेक्शन के बगल में मौजूद केवाईसी सेक्शन पर करना होगा।
  6. इसके बाद क्सटमर टाइप को सिलेक्ट करें।
  7. अब आपको यहां पर आईडी प्रूफ जमा करना है।
  8. फिर आपको डिक्लेरेशन पर चेक मार्क करना होगा। यहां लिखा होगा कि यहां आपने जो भी जानकारी दी है वह सही है।

बता दें, इससे पहले 31 जनवरी फास्टैग की केवाईसी कराने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 29 फरवरी कर दिया गया। अगर आप एक मार्च से फास्टैग की बिना केवाईसी कराए टोल पर जाते हैं तो आपके फास्टैग से टोल नहीं कटेगा। ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपने फास्टैग की केवाईसी को अपडेट कर लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here