छत्रपति संभाजीनगर (विश्व परिवार)। राजाबाजार स्थित खंडेलवाल दिगंबर जैन पंचायत पार्श्वनाथ मंदिर में शनिवार को भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंबू प्रसाद जैन ने भगवान शांतीनाथ के दर्शन किए। इस अवसर पर पंचायत की ओर से भगवान शांतीनाथ की प्रतिमा का छायाचित्र, शाल व नारियल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना पंचायत के अध्यक्ष महावीर पाटणी ने किया। संचालन सचिव प्रकाशा अजमेरा ने किया।
तीर्थक्षेत्र कमेटी के पूर्व प्रांताध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पापडीवाल, प्रमोद जैन कासलीवाल प्रमुख अतिथी के रुप में उपस्थित थे। जंबुप्रसाद जैन ने तीर्थरक्षा कमेटी 123 साल पुरानी है। समाज के नागरिक व तीर्थक्षेत्र कमेटी को सहयोग करने का आवाहन किया। आगामी 22 अक्टूबर 2026 से 22 अक्टूबर 2027 के बीच साल भर में एक महामहोत्जसव का आयोजन कमेटी की ओर से किया जारहा है। पूरे चातुर्मास काल में तीर्थरक्षा कमेटी तीर्थरक्षा सुरक्षा कलश चातुर्मास के बीच हरेक स्थान पर रखने की जानकारी दी। जहां जहां पर पूराने मंदिर में जिर्णोद्वार की आवश्यकता है। वहां पर तीर्थ क्षेत्र कमेटी की ओर से सहयोग करने की जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वस्थ अरुण पाटणी, महावीर ठोले, चंदा कासलीवाल, निता ठोले, डॉ प्रकाश पापडीवाल, प्रकाश कासलीवाल, केतन ठोले, अभय कासलीवाल, फुलचंद ठोले आदि उपस्थित थे। जंबुप्रसाद जैन ने श्री क्षेत्र कचनेर, श्री क्षेत्र जटवाडा में जाकर भगवान के दर्शन किए। उसी तरह आचार्य विशुद्धसागरजी महाराज के जालना में जाकर दर्शन किए। नरेंद्र अजमेरा पियुष कासलीवाल औरंगाबाद