Home छत्तीसगढ़ सरहदी इलाके में पुलिस-नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़

सरहदी इलाके में पुलिस-नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़

36
0

बीजापुर-रायपुर (विश्व परिवार)। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों के कोर इलाके में फोर्स घुसी है। जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। नक्सलियों को भारी नुकसान की खबर है। वहीं नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान जख्मी है। जिसे मौके से बाहर निकाला जा रहा है। यहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी के आधार पर दंतेवाड़ा, बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया। एक दिन पहले जवानों ने एंड्री इलाके को घेर लिया था। वहीं आज गुरुवार की सुबह से ही जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव का कहना है कि मुठभेड़ जारी है। खत्म होने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इधर, दंतेवाड़ा स्क्क गौरव राय ने कहा कि हिरोली से जवान निकले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here