Home रायपुर वित्त मंत्री को संत ज्ञानेश्वर स्कूल के वार्षिकोत्सव का न्यौता, अध्यक्ष ने...

वित्त मंत्री को संत ज्ञानेश्वर स्कूल के वार्षिकोत्सव का न्यौता, अध्यक्ष ने मंडल के विकासपरक गतिविधियों पर की चर्चा

32
0

रायपुर(विश्व परिवार)। महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्रभारी परितोष डोनगांवकर ने रविवार रात को वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर उन्हें स्कूल के 22 जनवरी में प्रस्तावित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्यौता दिया। इस आमंत्रण पर चौधरी ने कहा कि आपकी तिथि पर वे अहमदाबाद में जीएसटी काउंसिल की राष्ट्रीय बैठक में शामिल होने के लिए वहीं रहेंगे।
मंडल अध्यक्ष काले ने वित्त मंत्री चौधरी को मंडल की विकासपरक गतिविधियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्हें 10 जनवरी से महाराष्ट्र मंडल में होने वाले बृहन्महाराष्ट्र मंडल के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन और उसकी तैयारियों के बारे में बताया।
काले और डोनगांवकर ने मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री चौधरी को बताया कि पिछली सरकार के मुख्यमंत्री ने मंडल के नवनिर्मित भवन के विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की थी। उन्होंने वित्त मंत्री को बताया कि आगामी 10 से 12 जनवरी तक रायपुर में बृहन्महाराष्ट्र मंडल का राष्ट्रीय अधिवेशन होना है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बृहन्महाराष्ट्र मंडल के पदेन अध्यक्ष व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस अपने कुछ मंत्रियों के साथ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ताई महाजन अपने पुत्र व बृहन्महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मिलिंद महाजन के अधिवेशन में शामिल होने की सहमति प्रदान की है। ऐसे में पूर्व सीएम द्वारा स्वीकृत राशि के यथाशीघ्र जारी होने पर कार्यक्रम की तैयारी में मदद मिलेगी।
ओपी चौधरी ने काले की बातों को गंभीरता से सुना और पूर्व सीएम द्वारा स्वीकृत राशि की फाइल को जल्द पूरा कर राशि जारी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिया। काले ने वित्त मंत्री को राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ समाजसेवी परिषद के गठन के प्रस्ताव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर परिषद का गठन कैसा होगा, ‘यह काम कैसे करेगी’ की विस्तृत जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी दी जा चुकी है। कृपया इस प्रस्ताव पर भी गंभीरता से विचार करते हुए इसे धरातल पर लाने की दिशा में मददगार बनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here