Home दुर्ग गंदगी फैलाने वाले दो लोगो पर लगाया जुर्माना,निगम की रहेगी नजर,अब रात...

गंदगी फैलाने वाले दो लोगो पर लगाया जुर्माना,निगम की रहेगी नजर,अब रात में मार्केट क्षेत्र में कचरा फेंकने वालों पर करेगी जुर्माना

31
0

दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम।कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग टीम अमला द्वारा वार्ड 25 में निरीक्षण किया गया,मौके पर आयुष अमृतुल्य चाय दुकान दार द्वारा झाड़ू मारकर कचरा नाली में डालते पाए जाने पर एक हज़ार दंडशुल्क किया गया साथ ही सख्त चेतावनी दी गयी कि गीला सूखा कचरा हेतु दो डस्टबिन रखे और डोर टू डोर कलेक्शन रिक्शा में डालें।इस दौरान अमला जांच के मौके पर दुकान दार से पॉलिथीन एवं गंदगी करने पर पांच पांच सौ रुपये अर्थदंड किया गया।नगर निगम द्वारा अब रात में मार्केट में कचरा फेंकने वालों पर करेगी जुर्माना की कार्यवाही।स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन द्वारा सफाई पर फोकस किया जा रहा है। इस क्रम में निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा लगातार शहर क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान चाय दुकानदार द्वारा नाली व सड़क पर गंदगी फैलाए जाने के कारण कार्रवाही की जा रही है। इस मामले में दो दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। प्रत्येक दुकानदार से एक हज़ार एवं पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया।निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानदारों सहित आम नागरिकों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने निर्देश दिया जा रहा है। उन्हें सूखा और गीला कचरा भी अलग-अलग कर देने कहा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here