Home रायपुर अरुण पन्नालाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आतंकी हमले को लेकर भ्रामक सूची...

अरुण पन्नालाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आतंकी हमले को लेकर भ्रामक सूची वायरल करने का आरोप

32
0

रायपुर (विश्व परिवार)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर शहीद पर्यटकों की गलत सूची वायरल करने के मामले में छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल के खिलाफ रायपुर के आजाद चौक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पन्नालाल पर धार्मिक भावनाएं आहत करने, भ्रामक सूचना फैलाने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
यह मामला तब सामने आया जब बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। आजाद चौक थाने और अरुण पन्नालाल के निवास का घेराव करते हुए इन संगठनों ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि यदि एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो जयस्तंभ चौक पर सामूहिक मुंडन किया जाएगा। हिंदू संगठनों का आरोप है कि पन्नालाल द्वारा वायरल की गई सूची से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सामाजिक सौहार्द को खतरा उत्पन्न हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए आजाद चौक थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल सूची की सत्यता की जांच की जा रही है और यदि आरोप प्रमाणित होते हैं, तो अरुण पन्नालाल के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट या भ्रामक सूचना को साझा करने से बचें और केवल आधिकारिक सूत्रों पर भरोसा करें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here