Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ डिपो में आग पर काबू पाया, उपकरणों को बचाया गया सुरक्षित

रायगढ़ डिपो में आग पर काबू पाया, उपकरणों को बचाया गया सुरक्षित

45
0

रायपुर (विश्व परिवार )। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रीय भंडार रायगढ़ में आग लग गई, जिसे त्वरित गति से काबू कर लिया गया। इसमें कर्मचारियों-अधिकारियों की सक्रियता व सूझबूझ से बड़े नुकसान से बचा जा सका।क्षेत्रीय मुख्य अभियंता श्री पीवी सजीव ने बताया कि आज सुबह 9.45 बजे कार्यालय भवन के बगल में बाउंड्रीवाल के पीछे आग लगी थी, जिसे बाहरी व्यक्तियों के द्वारा देखा गया था जिसकी सूचना सुरक्षा सैनिकों को दिया गया। ऐसी आशंका है कि बाऊड्री वाल के बाहर लगी आग तेज हवा के कारण पीछे की आग भंडार में रखे केबलों में लग गई जिससे काला धुंआ निकलने लगा। धुंआ देखकर कर्मचारी एवं सुरक्षा सैनिक तत्काल मौके पर पहुंच गये एवं अग्निशमन यंत्र, रेत, पानी के द्वारा आग बुझाने का प्रयास करने लगे। परन्तु तेज हवा चलने के कारण आग लगातार फैलने लगा। तुरंत ही कर्मचारी के द्वारा फायर ब्रिगेड हेतु 112 पर फोन किया गया। फायर ब्रिगेड के भंडार पहुंचने तक कर्मचारियों के द्वारा आग पर काबु पाने के लिए जो केबल ड्रम आग की चपेट में नहीं आया था, वैसे केबल के ड्रमों को स्टोर के हाईड्रा एवं बाहर से मंगवाये गये अन्य 03 हाइड्रा (क्रेन) की सहायता से हटाया जाने लगा जिससे लगभग 90663 मीटर (90 ड्रम) केबल, ऑयल ड्रम, पॉवर ट्रांसफार्मर एवं अन्य मूल्यवान सामग्रियों को बचा लिया गया तथा लगभग दोपहर 01:30 बजे के आस पास आग पर नियंत्रण कर लिया गया।

आग से प्रभावित सामग्रियों में अधिकतर फेल ट्रांसफार्मर, अनुपयोगी केबल व कंडक्टर की क्षति हुई है, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। कार्यालयीन दस्तावेज पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

उक्त घटना में में जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न औद्योगिक संस्थानों जेएसपीएल,जेपीएल, जेएसडब्ल्यू,नलवा,अडाणी, नुवाको, एनटीपीसी लारा, बाल्को (कोरबा), नगर सेना (अग्निशामक) रायगढ़, नगरनिगम रायगढ़ के द्वारा आग बुझाने हेतु फायर ब्रिगेड उपलब्ध करवाया गया जिससे तत्परता से आग बुझाने का कार्य किया जा सका। किसी भी प्रकार की जनहानि अथवा शारीरिक क्षति नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here