Home छत्तीसगढ़ सक्ति जिले के सरवानी गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सिलेंडर...

सक्ति जिले के सरवानी गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट में 9 लोग झुलसे, 6 की हालत गंभीर

80
0

सक्ति (विश्व परिवार)। सक्ती जिले के ग्राम सरवानी में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद रसोई में रखा गैस सिलेंडर फट गया। इस भीषण धमाके में 9 लोग झुलस गए, जिनमें 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ जिले के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी यमुना शंकर साहू और उनकी पत्नी प्रमिला साहू प्रमिला ब्यूटी पार्लर के नाम से दुकान चलाते हैं। हादसे के समय दोनों सक्ती गए हुए थे। इसी बीच उनके घर में आग लग गई। आग की लपटें देख पड़ोसियों ने तुरंत हरकत में आते हुए उनके चार वर्षीय बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि रसोई में रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
ब्लास्ट इतना तेज था कि इसकी आवाज आसपास के घरों तक सुनाई दी। रसोई की दीवारें ढह गईं और फ्रिज, कूलर समेत कई घरेलू सामान जलकर राख हो गए। आग बुझाने में जुटे कई पड़ोसी – पीतांबर साहू, प्रतिभा साहू, जिधन साहू, दिगंबर साहू, भवानी पटेल और जम्मूलाल पटेल- बुरी तरह झुलस गए।
इस हादसे ने सक्ती जिले की आपदा प्रबंधन व्यवस्था की पोल खोल दी है। आग लगने के काफी देर बाद तक कोई दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। स्थिति यह रही कि एंबुलेंस तक जांजगीर जिले से बुलानी पड़ी, जिसमें 2 से ढाई घंटे लग गए। वहीं घायलों को उपचार के लिए रायगढ़ के निजी अस्पताल भेजना पड़ा।
साहू परिवार के घर में लगी इस आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। साथ ही यह घटना स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। आखिर जिले में आने वाले करोड़ों रुपए का उपयोग कहां हो रहा है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here