रायपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस उपलक्ष्य में जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व पर शहर के विभिन्न स्थानों पर अग्निशमन विभाग के कार्यालय से जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें दुर्ग जिले के कुछ विभिन्न स्थान होते हुए चिखली,शंकराचार्य कॉलेज, नेहरू नगर, स्मृति नगर , सेक्टर होते हुए दुर्ग अग्निशमन कार्यालय पर रैली समाप्त किया गया , जागरुकता रैली के दौरान यह जानकारी दिया गया कि आग लगने पर स्वंय के द्वारा किस तरह आग पर काबू पाया जा सकता है और किस प्रकार की सावधानियां रखनी चाहिए, जब आग भव्य रूप में है तो तत्काल अग्निशमन कार्यालय को सूचित कर जानकारी दें।