- तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक ने इसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि बताया
रायपुर (विश्व परिवार)। नवीनतम 2×25 केवी एटी प्रणाली पर आधारित पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को आज 03 फरवरी 2025 को भानुप्रतापपुर-तारोकी रेल खंड, रायपुर मंडल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलाने के लिए हरी झंडी दिखाई गई । यह ट्रेन नवीनतम 2×25 केवी एटी प्रणाली पर आधारित है, जिसमें 12.3 एमवीए ऑटो ट्रांसफार्मर, एरियल अर्थ कंडक्टर और बुरियल अर्थ कंडक्टर जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है ।
इस ट्रेन को स्वदेशी रूप से विकसित पहली 12,000 एचपी ट्विन लोको (65017, ईएफ-12के सीरीज) द्वारा संचालित किया गया, जिसे इलेक्ट्रिक लोको शेड, भिलाई में रखा गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 23 ट्विन, ईएफ12 के हाई हॉर्स पावर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव है, जिनकी शुरुआती ट्रैक्टिव क्षमता 104 केएन है । इस लोको को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत खोंगसरा-भनवारटंक-खोड़री रेल खंड में 5,353 टन वजनी मालगाड़ी को 1:80 (संतुलित) चढ़ाई पर 36 किमी/घंटा की संतुलित गति से सफलतापूर्वक खींचने के लिए परीक्षण किया गया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने इसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया । यह ट्रैक्शन वितरण और इलेक्ट्रिक लोको प्रौद्योगिकी में एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को भारतीय रेलवे के वैश्विक मानचित्र पर एक विशेष स्थान प्राप्त हुआ है ।