Home रायपुर नवा रायपुर में मं‍त्री बंगला में पहला गृह प्रवेश: सेक्‍टर 24 के...

नवा रायपुर में मं‍त्री बंगला में पहला गृह प्रवेश: सेक्‍टर 24 के एम-5 में 31 को मंत्री रामविचार नेताम करेंगे प्रवेश

54
0

रायपुर(विश्व परिवार)। नवा रायपुर के सेक्‍टर-24 में मंत्रियों के लिए बने भव्‍य बंगलों में पहला गृह प्रवेश होने जा रहा है। नए बंगले में गृह प्रवेश का मुहुर्त तय हो चुका है और संबंधितों को निमंत्रण भी बंट गया है। नवा रायपुर में बने नवनिर्मित मंत्री बंगलों में 31 को पहला गृह प्रेशव होने जा रहा है। विष्‍णुदेव कैबिनेट के सबसे वरिष्‍ठ मंत्री राम विचार नेताम नवा रायपुर के बंगले में गृह प्रवेश करने वाले पहले मंत्री होंगे।
वरिष्‍ठ कैबिनेट मंत्री नेताम को एम- 5 बंगला आवंटित हुआ है। बता दें क‍ि मंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिनों बाद ही नेताम ने राज्‍य सरकार को पत्र लिखकर नवा रायपुर में बंगला आवंटित करने का आग्रह किया था। नेताम के साथ मंत्री दयालदास बघेल ने भी नवा रायपुर में बंगला मांगा है। सरकारी सूत्रों के अनुसार नेताम के साथ ही कैबिनेट की एक मात्र महिला मंत्री लक्ष्‍मी राजवाड़े को भी नवा रायपुर में बंगला आवंटित हो चुका है।
नवा रायपुर में कुल 14 बंगले बनकर तैयार हैं। इनमें सीएम हाउस और नेता प्रतिपक्ष के साथ 12 मंत्रियों के बंगले शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नवा रायपुर में बनाए गए न केवल मंत्रियों बल्कि अफसरों के भी बंगले आलीशान हैं। इसके बावजूद कुछ चुनिंदा अधिकारियों के अलावा कोई भी नवा रायपुर शिफ्ट नहीं हुआ है। सभी मंत्री और अफसर अभी रायपुर में ही रह रहे हैं। नवा रायपुर के सेक्‍टर-24 की तरह सेक्‍टर-18 में अफसरों के लिए बड़े-बड़े बंगले बनाए गए हैं। अफसरों के लिए बनाए गए ज्‍यादातर अफसरों के बंगलों का क्षेत्रफल लगभग आधा एकड़ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here