बेमेतरा(विश्व परिवार) | खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकास खंड के ग्राम बाघुल में 18 लाख 63 हजार की लागत से नवीन ग्राम पंचायत भवन का शुभारंभ किया। खाद्य मंत्री बघेल ने शुभारंभ अवसर पर सभी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पंचायत को मजबूत करने के लिए बाघुल गांव को नया पंचायत भवन दिया गया है। इसका उपयोग गांव के सरपंच, पंच और आम लोग बैठक, प्रशिक्षण देने के लिए कर सकेंगे।
इस अवसर पर सरपंच बाघुल उर्वशी अर्जुन सिंग लसेल, मीना रामनाथ, टार्जन साहू, चंद्रपाल साहू, अजय साहू, परस वर्मा, खोरबाहरा साहू और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।