कुंडलपुर (विश्व परिवार)। विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुण्डलपुर की पावन धरा पर महासमाधि धारक संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परंपराचार्य आध्यात्म विद्या शिरोमणि आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के करकमलों से प्रथम बार दीक्षाएं प्रदान की जाएगी। 30 मार्च 2025 चैत शुक्ल प्रतिपदा रविवार को प्रातः 7:30 बजे श्री बड़े बाबा जी मंदिर परिसर कुण्डलपुर में भव्य दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया है ।इसके पूर्व संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के करकमलों से सन 1976 से लेकर सन 2022 तक अनेक दीक्षाएं कुंडलपुर की पावन वसुंधरा पर प्रदान की गई है ।कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से कुंडलपुर पधारकर पुन्यार्जन का अनुरोध किया है।