Home रायपुर पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने किया लोककला में समर्पण के लिए डॉ....

पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने किया लोककला में समर्पण के लिए डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर का सम्मान

28
0
  • रविकांत कौशिक फाउंडेशन द्वारा लोककला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर का सम्मान

रायपुर(विश्व परिवार)। रविकांत कौशिक फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री रविकांत कौशिक की स्मृति में समर्पण सम्मान समारोह 2024 का आयोजन रायपुर प्रेस क्लब में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जी ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोककला संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक कलाकार डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध और दीपक लखोटिया मौजूद रहे।
इस अवसर पर रमेश बैस ने स्व. रविकांत कौशिक के साथ अपनी यादों को साझा किया रमेश बैस ने कहा कि रविकांत कौशिक से उनका पत्रकार और राजनेता का संबंध नहीं था वह सदैव पारिवारिक सदस्य के रूप में मिलते थे बातों बातों में रविकांत कौशिक समाचार को निकालने में सक्षम थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रविकांत कौशिक ने पत्रकारिता के क्षेत्र में ईमानदारी की मिसाल पेश की है। खबरों पर उनकी काफी अच्छी पकड़ थी। बिना किसी डर के बेबाक होकर सवाल करना कौशिक जी की विशेषता थी।
वहीं कार्यक्रम में स्वागत भाषण फाउंडेशन की संस्थापक स्वाति कौशिक चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वैभव बेमेतरीहा ने किया तथा आभार प्रदर्शन रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here