Home धर्म मुनिश्री अविचल सागर जी महाराज से लिया पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी...

मुनिश्री अविचल सागर जी महाराज से लिया पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने आशीर्वाद

39
0
  • पार्श्वनाथ मन्दिर में धर्म सभा पहुंच जन प्रतिनिधि
  • दया भावना का हर हृदय में स्थान होना चाहिए –मुनि श्री

अशोक नगर (विश्व परिवार)। जैन समाज द्वारा युग के आदि में अषि मषि कृषि विद्या वाणिज्य एवं शिल्प का उपदेश देने वाले भगवान श्री आदिनाथ स्वामी से जियो और जीने दो का सन्देश देने वाले भगवान *श्री महावीर स्वामी के जन्म जयंती पर चल रहे घर घर चलों जय महावीर अभियान 30मार्च को प्रातः 9=00वजे पशुओ के लिए हायडोलिक ऐम्वूलेन्स का लोकार्पण समारोह व आचार्य श्री की चरण पादुका महा पूज्य परम पूज्य मुनि श्री अविचल सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में सुभाष गंज में श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के तत्वावधान में होने जा रहा है इस समारोह में केन्द्रीय मंत्री लोक प्रिय जन श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के कर कमलों से एवं श्री मंत का संबोधत के साथ परम पूज्य मुनि श्री अविचल सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद वचन होगा
पूर्व विधायक ने लिया आशीर्वाद
जैन समाज के मंत्री विजय धुर्रा ने बताया कि तीस मार्च को केंद्रीय मंत्री श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन सबंधित कार्यक्रम के संदर्भ में पार्श्वनाथ मन्दिर में विराजमान पूज्य मुनि श्री अविचल सागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी सांसद प्रतिनिधि संजीव भारिल्ल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेन्द्र भरद्वाज पार्षद धर्मेन्द्र रधुवंशी सहित अन्य प्रमुख जनो ने मुनिश्री को श्री फल भेंट इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई संयोजक मनोज रन्नौद संजीव रिक्कू सचिन एन एस टिंकल जैन सुलभ अखाई अंकित सन्तूरा अनिल जैन द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर मुनिश्री द्वारा दया भावना फाउण्डेशन के अंतर गत गो चिकित्सालय व श्री राम पक्षी उपचार अस्पताल के संदर्भ में भी चर्चा हुई साथ ही आचार्य श्री विद्यासागर गो चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण एवं श्री राम पक्षी उपचार अस्पताल के भवन निर्माण के साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा हुई इस दौरान पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि पशु पक्षीयो प्रेमियों के लिए यह एक सोगात है जो मुनिश्री के माध्यम से मिलने जा रही है हम सब लोगों की भी इसमें सहभागिता होगी दयाभावना फाऊंडेशन ने अभी आकर भी नहीं लिया लेकिन उसका काम सब ओर दिख रहा है।
दया भाव को आचरण में आना चाहिए –मुनि श्री
इस दौरान मुनिश्री अविचल सागर जी महाराज ने कहा कि हम सब दया दया की बात करते हैं उसके प्रति ज्यादा समर्पित नहीं है दया भाव आचरण में आना चाहिए हम मुनि राज धूप से छांव में आने के लिए भी पिच्छिका से मार्जन करते हैं तो आप लोगों को दया के कुछ काम करते रहना चाहिए लोगों को इससे जुड़ कर इस तरह से काम करना है इस जन्म में तो आपके भावों को लोग समझे आगे भी जन्म जन्मांतर तक इस पुण्य की गाड़ी को आगे ले जायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here