Home छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं किसान राजनीतिज्ञ धनेन्द्र साहू ने...

प्रदेश कांगेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं किसान राजनीतिज्ञ धनेन्द्र साहू ने मौजूदा सरकार को बताया किसान विरोधी

22
0

रायपुर { विश्व परिवार } : प्रदेश कांगेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं किसान राजनीतिज्ञ धनेन्द्र साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि विष्णुदेव की भाजपा सरकार के द्वारा प्रदेश के गांव-गांव में कोटवारांे से मुनादी करवा कर किसानो को सूचित किया जा रहा है कि रवि फसल में धान की फसल नही बोना है । जो भी किसान धान की फसल लगायेगा उसे 50 हजार जुर्माना किया जावेगा तथा उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा । भाजपा सरकार के द्वारा यह जो लिया गया फैसला एवं तुगलकी फरमान, घोर किसान विरोधी है । इस फैसले का पूरजोर विरोध किया जायेगा । यह कोई ऐसा प्रतिबंधित फसल नही है कि धान जैसे अनाज पर प्रतिबंध लगा दिया जाय । यह कोई गांजा हफीम की खेती नही है । यह अन्न है और अन्न की खेती करने से किसानो को कैसे रोका जा सकता है । धान की खेती, छत्तीसगढ़ के किसानो सहिंत पूरा परिवार की जीवन दायिनी है । छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति और जमीन की संरचना ही ऐसी है कि ज्यादा से ज्यादा धान का ही फसल की उपज ली जा सकती है । इस तुगलकी फरमान को तत्काल ही वापस लेवे । । छत्तीसगढ के किसान प्रदेश सरकार की रीड की हाड्डी होती । यह विष्णुदेव की भाजपा सरकार यह अच्छा से समझ ले । यदि ऐसे किसानो के साथ अन्याय होगा तो कांग्रेस पार्टी इस फैसले के खिलाफ किसानो को लेकर जबरदस्त आंदोलन किये जाने पर विचार किया जायेगा। क्योकि किसानो में इस फैसले के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त हो रहा है । इससे किसानो को काफी आर्थिक क्षति होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here