देश भर से श्रृद्धाजंलियों का तांता : आर्थिक सुधारों के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे
कांग्रेस सम्मेलन स्थगित : राहुल खरगे दिल्ली वापस
नई दिल्ली (विश्व परिवार) l देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का आज दुखद हो गया । वे 92 वर्ष के थे । आज शाम उन्हें सांस लेने में परेशानी होने पर एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था और रात्रि 9:51 पर उन्होंने अंतिम सांस ली ।
डॉ मनमोहन सिंह दो बार कांग्रेस शासन काल में प्रधानमंत्री पद पर रहे ।
डॉ मनमोहन सिंह अविभाजित भारत में 26 सितंबर 1932 में जन्म लिया था और 92 वर्ष की आयु में उनका आज निधन हो गया ।
डा मन मोहन सिंह देश के वित्त भी मंत्री रहे । रिजर्व बैंक आफ इंडिया के गवर्नर रहे । देश के वित्तीय मामलों में डॉ मनमोहन सिंह का कोई सानी नहीं था । उन्हें वित्तीय आर्थिक सुधार के लिए भी सदैव याद किया जाता रहेगा ।
बतौर वित्त मंत्री 1991 में उन्होंने अपना पहला बजट संसद में पेश किया था । 1971 में वे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार भी रहे । 1972 में वित्त मंत्री के वित्त मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार बने । 1982 से 1985 तक रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे । 1991 में पहली बार असम से वे राज्यसभा में पहुंचे थे 1991 से 6 बार वे राज्यसभा के सदस्य रहे ।
शाम को डॉ0 मनमोहन सिंह के परिवारजन सहित प्रियंका गांधी एम्स दिल्ली पहुंच गए थे साथ ही कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी एम्स पहुंच गए थे । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी कांग्रेस के वेलगामी सम्मेलन, जो कि कल होना था वहां से वापस आ गए हैं । यह भी खबर है कि कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम डॉ. साहब के निधन के बाद स्थित कर दिए हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मनमोहन सिंह को दूरदर्शी अर्थव्यवस्था सुधारक बताते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया ।
मनमोहन सिंह के निधन पर उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी प्रियंका गांधी सहित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री अमित शाह सपा प्रमुख अखिलेश यादव बसपा प्रमुख मायावती बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री अतिशी सहित देश के वरिष्ठ राजनेताओं समाजसेवियों उद्योगपतियों संपादक पत्रकारों व्यापारियों ने राष्ट्र हित में समर्पित एक उच्च नेतृत्व करने वाले नेता के रूप में निरूपित किया ।