रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ चार अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया है। सामान्य प्रशासन से जारी आदेशानुसार राजेश जैन अनुभाग अधिकारी को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाकर पशुधन विकास विभाग, जयंत भगवान कोलते अनुभाग अधिकारी पशुधन विकास विभाग को मुख्यमंत्री सचिवालय, सरिता शंभरकर सहायक अनुभाग अधिकारी मुख्यमंत्री सचिवालय को राप्रवि-पुल, जितेश नागवंशी वरिष्ठ सचिवालय सहायक को राप्रवि पूल भेजा गया है।