Home जयपुर   जैन मैत्री संघ का चतुर्थ स्नेह मिलन समारोह

जैन मैत्री संघ का चतुर्थ स्नेह मिलन समारोह

19
0

जयपुर(विश्व परिवार)। बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड जैन मैत्री संघ के तत्वावधान में चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ,पारस विहार , मुहाना मंडी में स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ, संस्थापक अध्यक्ष पदम चन्द जैन व अध्यक्ष आर के जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में, रिद्धि मन्त्रों के 48 दीपकों के साथ भक्तामर महा अर्चना का संगीतमय आयोजन श्रीमती मंजू सेवा वाली की मधुर स्वर लहरी में अत्यन्त भक्ति भाव के साथ किया गया, सचिव अभिनन्दन जैन ने बताया कि इस अवसर पर सिद्ध समाधि योग के प्रणेता श्री तरसेम गोयल का ‘स्वस्थ व आनन्दमय जीवन जीने’ के विषय पर सारगर्भित व्याख्यान हुआ।
इस कार्यक्रम की फोटो ग्राफी सदस्य कमल किशोर व नेमी चन्द जैन ने की व व्यवस्थाओं में महावीर जैन, मधु सेठी, ज्योति गंगवाल, सुरेश जैन, महेन्द्र जैन ने सराहनीय सहयोग किया तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन मुनेन्द्र गंगवाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here