- आदिश्वर महिला मंडल और जैन मिलन महिला का संयुक्त आयोजन
रायपुर (विश्व परिवार)। जैन धर्म के अंतिम और चौबीसवें तीर्थंकर 1008 श्री भगवान महावीर स्वामी के 2624 वे जन्म कल्याणक के अवसर पर आज शनिवार को निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है । आदिश्वर महिला मंडल और जैन महिला मिलन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में आंखों की सम्पूर्ण जांच, रेटिना, फंडस की विशेष जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी । शिविर में विभिन्न प्रकार की सामान्य बीमारियों के मरीज़ों के जनरल हेल्थ चेक अप भी किया जाएगा। आने वाले सभी मरीज़ो का ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, ईसीजी जांच कर रिपोर्ट भी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
डी डी नगर स्थित 1008 श्री वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में शनिवार को आज सुबह 10 बजे से शिविर में पंजीयन कराकर सभी लोग तुरंत स्स्वास्थ्य जांच करा सकेंगे । शिविर में ओम नेत्र केंद्र एवं लेज़र विज़न तथा रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आदिश्वर महिला मंडल व जैन मिलन महिला की अध्यक्ष वर्षा जैन सिंघई ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए की भगवान महावीर स्वामी ने जियो और जीने दो का संदेश देते हुए मानव मात्र की सेवा का संदेश दिया था उसी का अनुपालन करते हुए जनमानस को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए गली मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया गया है।