रायपुर (विश्व परिवार)। श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल के एक वर्ष पूर्ण होने पर निशुल्क जाइंट रिप्लेसमेंट केंप का आयोजन 26 एवं 27 को सुबह 11 से शाम 7 बजे के मध्य कमलविहार सी 14 सेक्टर 8 ए स्काईविला के पीछे रायपुर में आयोजित किया गया है। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिविर में भाग लेने के लिए मरीजों को पूर्व पंजीयन कराना होगा। जाइंट रिप्लेसमेंट केंप में लंदन पूना लीवरपूल के प्रसिद्ध सर्जनों की टीम उपस्थित मरीजों का परीक्षण कर उन्हें जानकारी देगी इसके साथ ही एक ही दिन में 12 अत्याधुनिक आर्थोपेडिक जाइंट रिप्लेसमेंट प्रक्रियाएं संपन्न करेगी। शिविर में डॉ. अजीत जांगले डॉ. निमेष नेभानी एवं डॉ. गुना सेकल कुमार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।