रायपुर (विश्व परिवार)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में महिलाओं की सर्वांगिण विकास के लिए मैक सॉलिटेयर निः शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं एवं युवतियों के लिए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं 16 अप्रैल से 30 मई 2025 तक, संध्या 04:00 से 05:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
मैक सॉलिटेयर के सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमेन रमेश अग्रवाल तथा पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी मैक सॉलिटेयर के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्र में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अंतर्गत जुंबा व नृत्य, सेल्फ डिफेंस, हेयर स्टाईल, मेकअप, आर्ट एंड क्राफ्ट, योगा एंड मेडिटेशन, साइबर क्राइम व सेक्युरिटी, ई-कार्ड मेकिंग, डिजीटल मार्केटिंग, पर्सनालिटी डेवलेंपमेंट, कूकिंग, बैलेंस लाइफ/फैमली वैल्यू, सोशल मीडिया, बैंक फ्राड प्रीवेटेश्न, डेªसेस क्वालिटी, फैशन डिजाइन की प्रमुख कक्षाएं दोनों बैच में विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षकों द्वारा सिखाई जायेगी।
मैक कॉलेज में महिला सशक्तिकरण, महिला उद्यमिता, स्वरोजगार एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए मैक सॉलिटेयर नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, आकर्षक उपहार एवं सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को आवर्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।
यहां के प्रशिक्षित प्रतिभागी स्वयं का स्वरोजगार आरंभ कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना रही है। समाज में अपना अगल पहचान बना रहीं है।