(विश्व परिवार) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने तीसरे टर्म की पहली विदेश यात्रा पूरी कर भारत लौट आए हैं। G7 Summit मोदी में प्रधानमंत्री मोदी छाए रहे। अब इस समिट की ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जो सोशल मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा पीएम मोदी की इटली के पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ पीएम मोदी की मुलाकात की हो रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, इंस्टा और फेसबुक यूजर्स के लाइक्स बटोर रहे हैं और यूजर्स के कमेंट्स की भरमार लग रही है। आइए तस्वीरों और वीडियो के जरिए देखते हैं जी7 समिट में पीएम मोदी ने दुनिया भर के नेताओं के साथ कैसे बिताया समय।
मेलोनी और मोदी की सेल्फी:
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की सेल्फी अक्सर चर्चा में रहती है। खास तौर पर इंडियन इंटनेट यूजर्स इसको काफी पसंद करते हैं। समिट के दौरान पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी एक बार फिर सेल्फी लेते नजर आए।
जेलेंस्की को PM मोदी ने लगाया गले
रूस-यूक्रेन जंग के बीच सबसे ज्यादा चर्चा मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की है। मुलाकात के दौरान दोनों नेता गले लगे। इसके बाद उनके बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। जंग शुरू होने के बाद यह दूसरा मौका है जब मोदी जेलेंस्की से मिले हैं। इससे पहले पिछले साल दोनों नेताओं ने जापान में G7 समिट में मुलाकात की थी।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पीएम मोदी
पोप से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी और पोप फ्रांसिस की मुलाकात ‘आउटरीच सत्र’ में हुई। इस दौरान पोप पीएम मोदी के साथ काफी खुशमिजाजी में बातचीत करते नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी और पोप एक दूसरे को गले लगाते नजर आए। इस सेशन में पीएम मोदी ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस को लेकर अहम मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि AI का इस्तेमाल विकास के लिए होना चाहिए।
पीएम मोदी जी7 समिट से रवाना होने से पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें पीएम मोदी दुनिया के जाने माने नेताओं के बीच खड़े नजर आए। इस ग्रुप वीडियो में पीएम मोदी जाे बाइडेन, ट्रूडो, मेलोनी, जापानी पीएम, मैक्रों के बीच खड़े नजर आए। इस वीडियो को X पर काफी पसंद किया जा रहा है। इंटरनेट यूजर्स कह रहे हैं कि पीएम मोदी ही केंद्र बिंदु में रहे।
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ मुलाकात
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीरें भी काफी पसंद की जा रही है। दरअसल ऋषि सुनक भारत के जाने माने आईटी बिजनेसमैन और इंफोसिस के फाउंडर नाराणमूर्ति के दामाद हैं। पीएम मोदी बेहद गर्मजोशी के साथ सुनक के साथ मिलते नजर आए। इसके बाद दोनों नेता गंभीर चर्चा करते भी नजर आए।