दुर्ग (विश्व परिवार)। मॉर्निंग विजिट के दौरान आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा दिये निर्देश के परिपालन मे दुकानदारों के द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने खुले मे कचरा फेकने वालो को अर्थदंड किया गया।नगर निगम द्वारा गठित निगरानी दल ने शहर के अलग-अलग इलाकों में सफाई व्यवस्था जांची। इस दौरान नाले में कचरा फेंकने के मामले में कुछ लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। वहीं जांच के दौरान दुकानों के बाहर कचरा फेकना पाया गया। स्थल पर कचरा फैलाने, झिल्ली पन्नी में सामान बेचने, अपने दुकान के सामने डस्टबिन नहीं रखने वाले व्यापारियों पर निगम ने अर्थदंड लगाया। दो हजार पांच सौ रुपये चालान वसूला गया।निगम की टीम द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई।इस मामले में निगम अमला ने जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की है।
शहर की सफाई सहित प्रतिबंधित पॉलीथिन और डिस्पोजल पर नजर रखने निगम आयुक्त द्वारा निगरानी दल का गठन किया गया। निगम के निगरानी दल ने शहर के अलग-अलग इलाकों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निगरानी दल ने वार्ड 59,60 व 21 में कचरा डालने के मामले में जुर्माना वसूल किया।इस दौरान टीम ने प्रतिबंधित डिस्पोजल का विक्रय के मामले में किराना स्टोर के संचालक को डिस्पोजल नही रखने की बात कही।
वही कचरा सड़क पर फेंकना पाया गया। इस मामले में भी संबंधितों से जुर्माना वसूल किए जाने की कार्रवाई की गई। निगम अमला द्वारा कुल दो हजार रुपये जुर्माना पांच सौ वसूल किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा सहित निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।