Home रायपुर एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में जनरल सर्जरी निःशुल्क प्रथम परामर्श शिविर

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में जनरल सर्जरी निःशुल्क प्रथम परामर्श शिविर

36
0

रायपुर (विश्व परिवार)। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल, लालपुर, रायपुर, 17 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक जनरल सर्जरी के लिए परामर्श शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमे प्रथम परामर्श पूर्णतः निःशुल्क है एवं आवश्यक जांचों पर 30% तक की छूट भी दी जाएगी। यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किया जाएगा। इस शिविर में डॉ. राजेश कुमार सिन्हा (वरिष्ठ सलाहकार, रोबोटिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) और डॉ. गौरव जोशी (सलाहकार, लेप्रोस्कोपिक एवं जीआई सर्जन) मरीजों को परामर्श देंगे। यदि आप एसिड रिफ्लक्स, मुँह में खट्टा पानी या खट्टी डकार आना, पेट या सीने में जलन एवं दर्द, गॉलब्लैडर (पित्त की पथरी), अपेंडिक्स, पाइल्स, फिस्टुला, फिशर, सभी प्रकार के हर्निया, आमाशय और आंतों की समस्या, लिवर, पेंक्रियाज, स्प्लीन की समस्या/बीमारी, पेट में गांठ जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो फ़ौरन परामर्श लें। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल हमेशा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस निःशुल्क परामर्श शिविर का उद्देश्य जनरल सर्जरी से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे लोगों को विशेषज्ञ सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here