इटावा (विश्व परिवार)। भगवान नेमिनाथ गिरनार पद यात्रा का नगर में आगमन हुआ दिल्ली से गिरनार जा रही यह पद यात्रा ज़ब जसवंतनगर पहुंची तो नगर आगमन पर जैन समाज के लोगों ने ऐतिहासिक और भव्य स्वागत करते हुए आगवानी की यात्रा में शामिल श्रद्धालु राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और अहिंसा का संदेश दे रहे थे
यात्रा में 108 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज एवं 1008 फिट लंबे पचरंगा जैन ध्वज के साथ जैन तीर्थों के संरक्षण लिखे स्लोगन की तख्तियां हाथ में लिए, जय गिरिनार के जयघोष के साथ हर्ष पूर्वक निकाली गयी नगर के प्रमुख चौराहा पुलिस पिंक बूथ से निकलती हुई यह यात्रा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची जहाँ जैन समाज अध्यक्ष राजेश जैन के साथ समूचे समाज ने विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन समेत उनकी पूरी टीम का पगड़ी लगाकर दुपट्टा उड़ा प्रतीक चिन्ह दे भव्य स्वागत सत्कार किया। भव्य रथ में सवार नेमिनाथ भगवान के जिन बिम्ब की जैन अनुयाई ने मंगल आरती भक्ति आराधना की गई इस दौरान भारी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष और बच्चे भी उपस्थित रहे।