- प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कांग्रेस विधायक यादव की जमानत पर रिहाई का जश्न मनाने को निकृष्ट और शर्मनाक राजनीतिक आचरण बताया, कहा – यह चल रही जाँच और न्यायिक प्रक्रिया की खुली अवहेलना भी है
- बलौदाबाजार की हिंसा और आगजनी कांग्रेस के अराजकतावादी टूलकिट एजेंडे का एक कलंकित अध्याय है, जिसमें कांग्रेस के विधायक यादव की संलिप्तता उजागर होने के बाद गिरफ्तारी हुई थी : शर्मा
रायपुर (विश्व परिवार)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने बलौदाबाजार हिंसा और अग्निकाण्ड के मामले में जेल में सात माह से बंद रहे कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव की शुक्रवार को जमानत पर रिहाई का जश्न मनाने को कांग्रेस का निकृष्ट और शर्मनाक राजनीतिक आचरण बताया है। श्री शर्मा ने कहा कि अपराधियों का इस तरह महिमामण्डन करके कांग्रेस अपने नैतिक पतन की पराकाष्ठा का प्रदर्शन तो कर ही रही है, अपनी इन ओछी और घोर निंदनीय करतूतों से अपनी राजनीतिक कुंठा का परिचय भी दे रही है। कांग्रेस का आचरण बलौदाबाजार की हिंसा के मामले में चल रही जाँच और न्यायिक प्रक्रिया की खुली अवहेलना भी है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि बलौदाबाजार अग्निकाण्ड और हिंसा जैसे संगीन अपराध के अपराधी की जमानत को जश्न की शक्ल देना कांग्रेस के लोगों के मानसिक असंतुलन का द्योतक ही है। यह जश्न अपराधियों और माफियाओं के साथ कांग्रेस के गठजोड़ को भी प्रदर्शित करता है। कांग्रेस का यह कृत्य उसकी राजनीतिक संस्कृति के पतन की पराकाष्ठा है। श्री शर्मा ने कहा कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देना कांग्रेस के नेताओं की फितरत ही है और कांग्रेस का समूचा राजनीतिक इतिहास इस बात की गवाही देता है। कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो ऐसे अपराधियों को पालती-पोसती है और सत्ता के संरक्षण में उनको तमाम गैरवाजिब करतूतों को अंजाम देने की खुली छूट देती है और जब सत्ता से अलग होती है तो इन्हीं अपराधियों के जरिए कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने और अराजकता फैलाने के अपने एजेंडे पर काम करने लगती है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार ने ऐसे तमाम आपराधिक तत्वों और भ्रष्टाचारियों को न केवल लूट-खसोट की खुली छूट दी, अपितु उनको महिमामण्डित तक किया और आज जब उन आपराधिक, आराजकतावादी तत्वों पर कानूनी शिकंजा कस रहा है तो भूपेश बघेल समेत तमाम नेता उन अपराधियों के वकील बनकर प्रदेशभर को गुमराह करने में लगे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि बलौदाबाजार की हिंसा और अग्निकाण्ड की वारदात कांग्रेस के अराजकतावादी टूलकिट एजेंडे का ऐसा ही एक कलंकित अध्याय है, जिसमें कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र यादव की संलिप्तता उजागर होने के बाद गिरफ्तारी हुई थी। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आपराधियों का चाहे जितना महिमामण्डन कर ले, उन अपराधियों जमानत का चाहे जितना जश्न मना ले, लेकिन कांग्रेस के नेता इस बात को गाँठ बांध लें कि छत्तीसगढ़ में अब विष्णु के सुशासन और कानून के राज में न तो अपराधियों की खैर है और न ही छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को खराब करने वालों और मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने वाले बाबा घासीदास के अनुयायियों को बदनाम करने वाली कांग्रेस अपराधियों की जमानत का जश्न मनाने के काबिल रहेगी।