Home Blog नवापारा और अभनपुर के आरा मिलो में वन विभाग द्वारा की गई...

नवापारा और अभनपुर के आरा मिलो में वन विभाग द्वारा की गई छापामार कार्रवाई

26
0
गोबरा नवापारा(विश्व परिवार)।  । लकड़ी तस्करों के द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। वही लकड़ी माफिया अपने सा मिलों में मोटी कमाई कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से कहुआ और अर्जुन सहित अन्य किस्म के लकड़ियों का परिवहन किया जा रहा था l मिलो में अवैध लकड़ियों के उपयोग करने की मिल रही  लगातार शिकायत के बाद वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोबरा नवापारा नगर और अभनपुर के आरा मिलों पर जाकर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें गोबरा नवापारा के 4 आरा मिल जिसमें श्रवण सा मिल बस स्टैंड, नथवानी सा मिल पारागांव, और साहू सा मिल तर्री, भवानी सा मिल सतनामी पारा नवापारा के साथ ही अभनपुर के पांडे सा मिल में कहुआ और अर्जुन लकड़ियों का अवैध रूप से चिरान तथा भंडारण आरा मिल में किया गया था जिसे लेकर वन विभाग की टीम द्वारा कुल 5 आरा मिलो को सील किया गया है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here