Home रायपुर व्यापारियों के लिए अच्छा व स्वागत योग्य बजट

व्यापारियों के लिए अच्छा व स्वागत योग्य बजट

34
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविन्द जैन बजट का स्वागत करते हुए कहा कि व्यापारियों के हितार्थ वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी जी ने वे बिल की सीमा 50000 से बढाकर 1लाख कर दी , जी. एस.टी. मे लंबित प्रकरण को(ओ. टी. एस )एक बार मे निपटाने एवं व्यापारियों एवं शासन के बीच सेतु का कार्य करने वाले चैम्बर के भवन के लिए अटल नगर मे कम दर से जमीन उपलब्ध कराने की बात कही स्वागत योग्य है, पेट्रोल मे 1 रु लीटर पर बचत, अचल सम्पति पर उपकर हटाने जैसा निर्णय लिया, जो स्वागत योग्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here