Home छत्तीसगढ़ खुशखबरी : इंतजार की घड़ियां खत्म, आज घोषित होगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा...

खुशखबरी : इंतजार की घड़ियां खत्म, आज घोषित होगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम

32
0

रायपुर (विश्व परिवार)CG Board Exam Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. हाई स्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अब इंतजार की घड़ियां खत्म करते हुए कल, 7 मई 2025 को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. परिणामों की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे परिणाम
परिणाम जारी होने के बाद छात्र CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए माशिमं की ओर से सभी तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
10वीं में 2.40 लाख विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है. वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है. 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है. इस तरह 575 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है।
12वीं में 3.28 लाख विद्यार्थी हुए थे पंजीकृत
वहीं कक्षा बारहवीं में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 6163 विद्यार्थियों का परीक्षा निरस्त किया गया है. पच्चीस नकल प्रकरण बना है और वही पांच विद्यार्थी जांच प्रकरण के दायरे में हैं. इस तरह लगभग 6200 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here