Home बलौदाबाजार शासकीय मिनिमाता कन्या महाविद्यालय मे योग साधना से हुआ नव वर्ष का...

शासकीय मिनिमाता कन्या महाविद्यालय मे योग साधना से हुआ नव वर्ष का स्वागत

32
0

बलौदाबाजार(विश्व परिवार)। शा. मिनिमाता कन्या महाविद्यालय सभा गृह मे नव वर्ष का स्वागत योग साधना से किया गया. नव पदस्थ प्राचार्य डॉ श्रीमती वासु वर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित स्टाफ के सदस्यों व छात्राओं को नव वर्ष की शुभकामनायें दी और कहा कि नया वर्ष आप सभी के जीवन मे सद्भाव, स्वास्थ्य व खुशियां लाए. उन्होंने कहा कि साल का प्रथम दिन हर किसी के लिए खास होता है. इस दिन आप सभी नए संकल्पों के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें यह हमारी शुभेच्छा है. उन्होंने कहा नया साल सिर्फ कैलेंडर बदलने का समय नहीं है बल्कि खुद को बेहतर बनाने का अवसर है इसलिए इसे उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ मनाएं. उन्होंने स्वस्थ जीवन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए योग को अपनाने पर जोर दिया. इस अवसर पर योग मे प्रशिक्षण प्राप्त छात्रा कु ममता ध्रुव ने योग की क्रियाये प्रदर्शित की जिसमे सूक्ष्म व्यायाम प्रमुखता से दिखाया गया. व्यायाम की इस क्रिया से सिर से पैर तक का सम्पूर्ण व्यायाम हो जाता है जिसे उपस्थित सभी लोगों ने किया व प्रतिज्ञा ली कि प्रतिदिन योगाभ्यास करेंगे. कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य द्वारा केक काट कर नववर्ष मनाने की औपचारिकता पूर्ण की व सभी उपस्थित लोगों को केक व चॉकलेट दी गई. इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी,कर्मचारी, प्राध्यापक व छात्राएँ बड़ी संख्या मे उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here