Home धर्म राजा बाजार जैन पंचायत के सत्कार समारोह में बोले राज्यपाल बागड़े

राजा बाजार जैन पंचायत के सत्कार समारोह में बोले राज्यपाल बागड़े

32
0
  • जैन समाज संस्कृति के जतन के लिए प्रयासरत

औरंगाबाद (विश्व परिवार)। श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन पंचायत पार्श्वनाथ मंदिर राजा बाजार में आज मूलतः छत्रपति संभाजीनगर निवासी राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का सत्कार समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मंगलवार, सुबह 9 बजे हरिभाऊ बागडे राजा बाजार के जैन मंदिर पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने श्री भगवान शांतीनाथ के चरणों में श्रीफल अर्पित कर आर्शिवाद लिया. तदपश्चात पंचायत के अध्यक्ष महावीर पाटणी ने हरिभाऊ बागड़े का जीवन परिचय सभी को कराया. एक सामान्य किसान से राज्यपाल तक के सफर पर प्रकाश डाला. संघ के प्रति व भाजपा पार्टी के प्रति एकनिष्ठ रहने के कारण पार्टी ने उन्हें राज्यपाल जैसे पद पर काम करने का अवसर दिया है।
हरिभाऊ बागड़े का शाल व श्रीफल देकर किया सम्मानित
तदपश्चात राजा बाजार जैन पंचायत, श्री क्षेत्र कचनेर, श्री क्षेत्र मांगीतुंगी, श्री क्षेत्र गजपंथा (नाशिक), चंद्रसागर दिगंबर जैन धर्मशाला व कई संस्था संगठकों ने हरीभाऊ बागड़े को स्मृतिचिन्ह, शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया. सत्कार प्रसंग राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े ने अपने भाषण में कहा कि जैन समाज सदैव अपनी संस्कृति के जतन व अन्य लोगों की सहायता करने में
प्रयासरत रहता है. मैंने बीते 40 वर्षों से जैन समाज के साथ रहते हुए विविध धार्मिक कार्यक्रमों में हाजिरी लगाई है. राजस्थान में भी जैन समाज अत्यंत धार्मिक, सुसंस्कृत व परमेश्श्वर की भक्ती में सदैव लीन रहता है. उनके साथ काम करने में गर्व महसूस होता है, ऐसा राज्यपाल बागड़े ने कहा. साथ ही विकृति व संस्कृति के बीच के अंतर को उन्होंने दर्शाया।
समाज के ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष महावीर पाटणी, विश्श्वस्थ ललीत पाटणी, महावीर ठोले, चंदा कासलीवाल, निता ठोले, श्री क्षेत्र कचनेर के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल, व्यवस्थापकीय संचालक भरत ठोल, महामंत्री विनोद लोहाडे, एमआर बड़जाते, तिर्थरक्षा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संजय पापड़ीवाल, किरण गंगवाल, डॉ रमेश बड़जाते, डॉ शैलेश चांदीवाल, प्रमोद पाटणी, सचिन बड़जाते, सुनील पाटणी, एड अनिल कासलीवाल, नरेंद्र अजमेरा, भाजपा के राजेश मेहता, प्रकाश कासलीवाल, बाजार समिति के निलेश सेठी, आनंद सेठी, शाऊ पाटणी, जयकुमार कासलीवाल, भिकचंद लोहाडे, रमेश पाटणी, रमेश कासलीवाल, दिलीप छाबड़ा, संतोष बाकलीवाल, महिला मंडल की अध्यक्षा सुरेखा पाटणी, डीबी पहाडे, केतन ठोले, प्रमोद ठोले, विनोद कासलीवाल आदि व समाज बंधु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here