Home रायपुर राज्यपाल डेका ने स्वास्थ्य शिविर में कराया परीक्षण राजभवन में दो दिवसीय...

राज्यपाल डेका ने स्वास्थ्य शिविर में कराया परीक्षण राजभवन में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आरंभ

31
0

रायपुर(विश्व परिवार)। राज्यपाल रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित दो दिवसीय रक्त दान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया और स्वयं का परीक्षण भी कराया। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी, पं. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी, मेकाहारा के अधीक्षक डॉ. सोनकर, डॉ. एस.बी. नेताम, डॉ. अरविंद नेरल सहित मेकाहारा के सभी विभागों के चिकित्सक उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री डेका ने शिविर में उपस्थित रक्तदान मोबाइल मेडिकल वैन चलित दंत चिकित्सा वैन एवं टी.बी. रोग के परीक्षण के लिए लगाई गई अत्याधुनिक मोबाइल यूनिट का भी अवलोकन किया। जिसमें स्थल पर ही तत्काल एक्स-रे लिया जा सकता है।
स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन, नेत्र रोग, रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग माइक्रोबायोलॉजी सहित अन्य विभागों के चिकित्सकों ने उपस्थित रहकर राजभवन परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here