Home धर्म दिगम्बर जैन मुनि संघ का डोंगरगांव में हुआ भव्य मंगल प्रवेश

दिगम्बर जैन मुनि संघ का डोंगरगांव में हुआ भव्य मंगल प्रवेश

36
0
  • जो प्राप्त है वही पर्याप्त है – निर्यापक श्रमण मुनि श्री समतासागर महाराज जी

डोंगरगांव (विश्व परिवार)। निर्यापक श्रमण मुनि श्री समतासागर महाराज एवं मुनि श्री पवित्रसागर एवं निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीरसागर महाराज स संघ का डोंगरगांव में भव्य मंगल प्रवेश हुआ | इस अवसर पर निर्यापक मुनि श्री समतासागर महाराज ने सभी कार्यकर्ताओं तथा डोंगरगांव निवासियों को आशीर्वाद देते हुये कहा कि गुरूवर के साथ श्री सम्मेद शिखर जी की वंदना के उपरांत फरवरी मास में ईसरी में ऐलक दीक्षा एवं मुनि दीक्षा के उपरांत पहली बार सन्1984 में आचार्य श्री के साथ नव दीक्षित मुनि के रुप में आना हुआ था | उस समय संघ कुछ दिन के लिये ही रूका था| यह आप लोगों का सौभाग्य है कि आप लोगों ने डोंगरगांव में आचार्य श्री का आशीर्वाद पाया और भव्यतम मंदिर का भव्य पंचकल्याणक उनके ही सानिध्य में संपन्न कराये।आप सभी श्रद्धालु चंद्रगिरी तीर्थ से भी जुड़े हुये अच्छे कार्यकर्ता है|

अभी उधर भी मुनिसंघ तथा आर्यिकासंघ विराजमान है और हम लोगों का लक्ष्य भी अभी शास्वत सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेदशिखर जी की वंदना का है और धीरे – धीरे अनुकुलता के साथ आगे बड़ना है जो प्राप्त है वही पर्याप्त है। प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया मुनि संघ राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई होते हुये छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयेंगे। इधर रायपुर में श्री पारसनाथ दि. जैन मंदिर टैगोर नगर में मुनि श्री समतासागर जी महाराज के गृहस्थ अवस्था के पिता श्री राजाराम जी सप्तम प्रतिमाधारी एवं छोटी बहन ब्रहम्चारी बबीता दीदी पधारी| यहाँ पर भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न किया उनका श्री पारसनाथ दि. जैन मंदिर टैगोर नगर ने बहुमान करते हुये स्वागत किया| इस अवसर पर पुष्पेंद्र जैन, सौरभ जैन, शशीष जैन सहित सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे| प्रवक्ता अविनाश जैन विद्यावाणी एवं प्रचार प्रमुख निशांत जैन ने बताया मुनि श्री समतासागर जी महाराज के साथ मुनि श्री पवित्रसागर जी,ऐलक श्री निश्चय सागर जी ऐलक श्री निजानंद सागर जी तथा छुल्लक श्री संयम सागर जी संघस्थ बाल ब्र अनूप भैया, बाल ब्र मनोज भैया (रिंकू) सुवोध भुसावल, शैलेश जैन दमोह साथ विहार करा रहे है एवं आगामी सात आठ दिनों में रायपुर आने की संभावना है।डॉ सम्राट जैन ने बताया की 27 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुफ्त में फाईलेरिया की दवा दी जा रही है जिसके सेवन से हाथिपाव जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here